हितचिन्‍तक- लोकतंत्र एवं राष्‍ट्रवाद की रक्षा में। आपका हार्दिक अभिनन्‍दन है। राष्ट्रभक्ति का ज्वार न रुकता - आए जिस-जिस में हिम्मत हो

Saturday 27 October, 2007

नक्सलियों ने मरांडी के बेटे सहित 17 को गोलियों से भून डाला



झारखंड के गिरिडीह जिले में कल देर रात हुए नक्सली हमले में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी के बेटे अनूप मरांडी समेत 17 लोग मारे गए। नक्सलियों का यह हमला देर रात करीब साढे बारह बजे गिरिडीह जिले के चिलकारी गांव में एक समारोह के दौरान हुआ। गांव में पिछले तीन दिनों से एक जनजातीय फुटबाल प्रतियोगिता चल रही थी तभी नक्सलियों ने समापन सम्मान समारोह के दौरान इलाके को घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। गोलीबारी में बाबू लाल मरांडी के छोटे भाई नीमू मरांडी बच निकलने में सफल रहे। जबकि बाबू लाल मरांडी के बेटे अनूप मरांडी समेत 17 लोग मारे गए।

हमले में करीब 25 नक्सली शामिल थे। नक्सली आधुनिक हथियारों से लैस थे। कार्यक्रम में बाबू लाल मरांडी के बेटे समेत करीब 100 लोग शामिल थे। उसी वक्त करीब 25 नक्सलियों ने आधुनिक हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। अनेक लोग घायल हुए हैं। घायलों में महिलाएं भी शामिल हैं।











2 comments:

sumansourabh.blogspot.com said...

app to news agency ho gaye hai.thaks

ePandit said...

अत्यन्त दुःखद घटना। पता नहीं ये नक्सली कितना खून पीकर तृप्त होंगे।